बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा शुक्रवार को भागलपुर आए हैं. पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्य सचिव भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्य सचिव विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने रवाना हुए. प्रधान सचिव के आगमन से अब भागलपुर के विकास कार्यों को रफ्तार मिलने के आसार तेज हुए हैं. सड़क और पुल समेत अन्य कई परियोजनाओं का जायजा लेने के साथ ही बैठक भी मुख्य सचिव करेंगे.
भागलपुर में प्रधान सचिव का अफसरों ने किया स्वागत
भागलपुर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के साथ राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा व शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव मौजूद रहे. भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी, रेंज आईजी विवेक कुमार और एसएसपी हृदयकांत ने उनका स्वागत किया.


इन प्रोजेक्ट की तैयारी का लेंगे जायजा…
भागलपुर हवाई अड्डा से प्रधान सचिव कहलगांव स्थित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल व स्मारक का निरीक्षण करने रवाना हुए. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भी उनके साथ कहलगांव के लिए रवाना हुए. पीरपैंती रेलवे ब्रिज के एलाइनमेंट का स्थल निरीक्षण भी मुख्य सचिव करेंगे. निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्टर एजेंसी व प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि स्थल पर उपस्थित रहेंगे. समीक्षा बैठक प्रोजेक्ट कार्यालय में की जायेगी. जिसके बाद मुख्य सचिव भागलपुर वापस लौटेंगे.


गंगा पर बन रहे पुल को भी देखेंगे, समीक्षा बैठक करेंगे
विक्रमशिला सामानांतर सेतु के कार्यस्थल का निरीक्षण भी मुख्य सचिव करेंगे. भागलपुर में चल रही सड़क परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी के कार्य और मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में की गयी घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक भी होनी है. इस समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी शामिल होंगे.
भागलपुर से मधेपुरा जाएंगे मुख्य सचिव
मुख्य सचिव भागलपुर से हेलीकॉप्टर से बिहपुर, फुलौत (मधेपुरा) के लिए पटना से आये सभी अफसरों के साथ प्रस्थान करेंगे. यहां वे परियोजना स्थल का निरीक्षण करेंगे. उनके इस दौरे से भागलपुर में तैयार हो रहे प्रोजेक्ट में तेजी आएगी.
(फोटो क्रेडिट: विद्यासागर)