22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: लापता युवती का शव चार दिन बाद मक्के की खेत से बरामद, चेहरा जलाने का प्रयास, दुष्कर्म की आशंका

Bihar Crime: बिहार के भागलपुर में एक छात्रा का शव लापता होने के चार दिन बाद मक्के की खेत से मिला है. मृतका फॉर्म भरवाने मार्केट के लिए निकली थी. उसके चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है. पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: भागलपुर के रंगरा थाना के सधुआ गांव के पास रेलवे व एनएच 31 के बीच मक्के की खेत से पुलिस ने लापता छात्रा का शव बरामद किया है. आंशका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक छात्रा के चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया. शव की पहचान हो गई है. छात्रा जीबी कालेज में बीए पार्ट टू की छात्रा है. शव चार दिन पुराना बताया जा रहा है. शव से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने खेत के अंदर जाकर देखा तो युवती का शव पड़ हुआ था. शव के पास मृतका का साईकिल व पॉलीथीन में अधार कार्ड व सर्टिफिकेट मिला है. इसकी सूचना रंगरा थाना की पुलिस को दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. शव की पहचान हो गई है.

मृतका के भाई ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

मृतका के भाई का कहना है कि बहन 30 मई को दिन के एक बजे मृतका घर से फार्म भरने के लिए साईकिल लेकर निकली थी. शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो हमलोग खोजबीन करने लगे. रात्रि के एक बजे रंगरा थाना की पुलिस को जानकारी दी गई. रंगरा थाना की पुलिस ने एक जून को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर पूछने पर थानाध्यक्ष टालमटोल करते रहे. कभी कभी बदतमीज़ी भी की. इसके बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन दिया. दो जून को एसडीपीओ को दिया. युवती का मोबाइल दो दिन ऑन रहा था. मृतका के भाई का कहना है कि पुलिस जांच के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. परिजन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. 

युवती का हाथ कपड़े से बंधा हुआ था

बताया जा रहा है कि छात्रा घर से शॉर्ट कट रास्ता खेत की पगडंडी होकर चापरहाट बाजार फार्म भरने के लिए जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मृतका का हाथ कपड़ा से बंधा हुआ है. चेहरे को जला कर पहचाना मिटाने का प्रयास किया गया है. परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है. परिजन शव को घटनास्थल से उठने नहीं दे रहे थे. परिजन घटनास्थल पर एफएसएल की टीम, खोजी कुत्ता बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: मौलवी को हुआ प्यार, महिला टीचर ने किया इनकार तो बाप का कराया मर्डर, गिरफ्तार

रिपोर्ट- रसिद आलम

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel