सैंडिस कंपाउंड में 22, 23 व 24 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन होगा. बिहार गौरव गान व बिहार प्रार्थना गीत की प्रस्तुति बच्चे देंगे. स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य, संगीत व नाटक का आयोजन किया जायेगा. आयोजन स्थल पर बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. समारोह मेें विभिन्न विभागों द्वारा अपने कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी जायेगी. बिहार व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा. विभिन्न सरकारी कार्यालयों को बल्बों से सजाया गया है.
बिहार दिवस को लेकर नगर निगम कार्यालय को सजाया
बिहार दिवस को लेकर नगर निगम कार्यालय में सजावट की गयी. चारों तरफ आकर्षक टून्नी बल्व लगाये गये. इसके अलावा परिसर के कूड़े-कचरे को साफ किया गया. शुक्रवार को सूखे पत्ते हटाये गये. पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भी बिहार दिवस को लेकर सजाया गया.
बिहार दिवस पर जिले के तीन शिक्षक पटना में होंगे सम्मानित
भागलपुर जिले के तीन शिक्षकों को बिहार दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित किया जाएगा. चयनित शिक्षकों में मध्य विद्यालय गोनरचक बासा के इफत इमरान और कन्या मध्य विद्यालय कुमारपुर सुलतानगंज के राघव दुबे व हाईस्कूल शोमनाथपुर कहलगांव के नितिन मुकेश शामिल हैं. उक्त आशय की जानकारी डीईओ राजकुमार शर्मा ने दी है. कहा कि तीनों शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले और पठन पाठन में नवाचार का उपयोग करने करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है