23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: बिहार विधान परिषद की समिति टीएमबीयू का 30 को करेगी समीक्षा

परिषद की टीम 30 जून को भागलपुर आयेगी, शेड्यूल जारी

– परिषद की टीम 30 जून को भागलपुर आयेगी, शेड्यूल जारी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार विधान परिषद की नौ सदस्यीय शिक्षा समिति 30 जून को भागलपुर आ रही है. समिति टीएमबीयू के कार्यों व योजनाओं की समीक्षा करेगी. इसे लेकर बिहार विधान परिषद ने सोमवार को शेड्यूल जारी कर दी है. समिति के सदस्य सर्किट हाउस में रुकेगी. इसे लेकर परिषद के उप सचिव शंकर कुमार ने टीएमबीयू के सभी अधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र जारी किया है. समिति में अध्यक्ष परिषद के उप सभापति डॉ राम बचन राय है. एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह संयोजक होंगे. जबकि डॉ मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, डॉ विरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह, कुमार नागेंद्र व डॉ संजय कुमार सिंह सदस्य है.

सर्किट हाउस में दो सत्र में होगी समीक्षा

पत्र के अनुसार समिति 30 जून को सर्किट हाउस में दो सत्र में समीक्षा करेगी. इसमें टीएमबीयू व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी. पूर्व में ही बिहार विधान परिषद ने विवि को पत्र भेज कर चार बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी. इसमें यूएमआइएस, कॉपी खरीद, नामांकन, सत्र, हॉस्टल, परीक्षा-रिजल्ट, विवि में विभिन्न योजनाओं पर किये गये खर्च, वित्त से जुड़े मामले आदि शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विवि से उन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट बिहार विधान परिषद को भेजने की तैयारी कर ली है. समिति उन रिपोर्टों को समीक्षा व विमर्श के दौरान देखेगी.

पहले सत्र में विवि के अधिकारी, तो दूसरे में शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे

पहले सत्र में सुबह 10.00 बजे से टीएमबीयू के कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारियों को सारी रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. जबकि दूसरे सत्र में दोपहर 2.00 बजे से क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर एवं बांका, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता भागलपुर एवं बांका को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel