25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में भाजपा नेता पर देर रात जानलेवा हमला, वार्ड पार्षद पति हैं शशि मोदी

Bihar News: शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी ने बताया कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा है कि कहा कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो.

Bihar News: भागलपुर. नगर निगम अंतर्गत वार्ड 51 की पार्षद दीपिका कुमारी के पति भाजपा नेता शशि मोदी एवं सुरेश तिवारी के पुत्र गोलू तिवारी पर सोमवार की देर रात महादेव तालाब स्थित काली मंदिर परिसर में अज्ञात लोगों ने तलवार व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है. गोलू तिवारी के आंख में सूजन है और सिर में चोट आयी है, जबकि शशि मोदी के सिर से काफी मात्रा में खून निकल रहा था. स्थिति देख पार्षद दीपिका कुमारी बार-बार बेहोश हो रही थी.

चौधरीडीह के अरविंद यादव पर हमले का आरोप

शशि मोदी के पिता सुरेश मोदी ने बताया कि चौधरीडीह के अरविंद यादव के साथ लगभग 30-40 लोगों ने उनके बेटे पर हत्या की नीयत से हमला कर दिया. जब हंगामा की आवाज सुनकर दरवाजा खोले तो देखा कि अरविंद यादव कह रहा है कि कहा कहां है सुरबा मोदी, उसे भी मारो. फिर शशि मोदी की मोदी ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया. तब तक मालूम हुआ कि उनके बेटा शशि को मारकर खून से लथपथ कर दिया है. जबतक पड़ोसी का जुटान होने लगा, तो हमलावर भाग गये थे.

मामला लड़का-लड़की का था

स्थानीय सूरज ने बताया कि रविवार को मंदिर परिसर में कुछ युवक अशांति फैला रहे थे. मामला लड़का-लड़की का था. इसी मामले में भाजपा नेता शशि मोदी ने विवाद का समाधान करने की नियत से दोषी को हड़काया था. यही कारण रहा कि सोमवार को देररात चौधरीडीह के लोगों ने दोषी का पक्ष लेकर शशि के ऊपर हमला कर दिया. देर रात स्थानीय पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी. जबकि 112 नंबर को रास्ते में सूचना दे दी गयी. स्थानीय पार्षद पंकज गुप्ता, संतोष साह समेत अन्य गणमान्य शशि मोदी का हालचाल जानने के लिए पहुंचने लगे.

अस्पताल में भी कुछ देर के लिए हुआ विवाद

अस्पताल परिसर में भी कुछ देर के लिए विरोधी पक्ष के युवक के शक में विवाद हो गया. हालांकि कुछ देर बाद बरारी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को हड़काया और मामले को शांत कराया. कहा कि इलाज कराने आये हो, इलाज कराओ.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel