Bihar News: साल 2025 बिहार के लिए चुनावी साल है. ऐसे में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से भी तमाम बिहारवासियों को कई तोहफें दिए जा रहे हैं. अब तक कई सारे एक्सप्रेस-वे और पुल निर्माण को लेकर उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इस बीच एक और बड़ी सौगात बिहार के भागलपुर जिले के लोगों को मिली है. दरअसल, विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल परियोजना को हरी झंडी मिल गई है. भागलपुर के विकास के उद्देश्य से यहां पर विक्रमशिला से कटरिया तक गंगा नदी पर डबल लाइन रेल पुल के निर्माण की तैयारी तेज हो गई है.
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
खबर की माने तो, इस परियोजना का टेंडर फाइनल कर दिया गया है और अब जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास भी करेंगे. वहीं, इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (इरकॉन) को दी गई है. इधर, इस पुल के निर्माण की लागत 1,153 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह रेल पुल बटेश्वर स्थान के पास बनाया जाएगा, जो कि करीब 4 किलोमीटर लंबा और 13 मीटर चौड़ा होगा. इस पुल के बनने से भागलपुर के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. दरअसल, विक्रमशिला से कटरिया होते हुए नवगछिया तक पहुंचना आसान हो जाएगा और लगभग 3 घंटों की बचत होगी.
जमीन अधिग्रहण को लेकर रेलवे अधिकारियों की राय
इधर, रेल पुल के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर रेलवे के अधिकारियों की माने तो, पुल का ज्यादातर हिस्सा गंगा नदी के क्षेत्र में होगा, जिसके कारण जमीन अधिग्रहण में कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसके बनने से भागलपुर से कई ट्रेनों का संचालन हो सकेगा. इससे सिर्फ उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी ही मजबूत नहीं होगी बल्कि कोसी, सीमांचल, अंग और झारखंड के इलाकों से भी भागलपुर का सीधा रेल संपर्क स्थापित हो सकेगा. खबर की माने तो, इस पुल का आकार वाई होगा. इससे कटरिया और नवगछिया और दक्षिण में विक्रमशिला और शिवनारायणपुर स्टेशन से रेल संपर्क संभव होगा.