Bihar news: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार (12 जून) भाजपा-एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा कि पीएम मोदी को सत्ता में आए ग्यारह साल हो गए हैं और विकास दर का विकास हुआ है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा है.
खड़गे का बयान सुनकर हैरान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मैं खड़गे साहब का बयान सुनकर हैरान हूं. वह बुजुर्ग हैं, लेकिन पीएम मोदी जी को गाली देने से नहीं चूकते. मोदी जी ने 11 साल नेहरू खानदान की गलतियों को सुधारने में लगा दिए. यह बातें गिरिराज सिंह ने भागलपुर में कही.
नेहरू खानदान ने की थी गलती
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नेहरू खानदान ने गलती की थी कश्मीर के अंदर, यूनाइटेड नेशन में ले गए. पीओके छोड़ दिए. नेहरू ने गलती की चाइना के साथ 34 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन दे दी. तिब्बत चाइना के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी बहुत ताल ठोकते हैं, 71 की लड़ाई पूरा देश लड़ा. अटल जी ने कहा था कि एक देश है, अभी पार्टी केवल राष्ट्र है. ये भावना आज राहुल गांधी और खड़गे जी में नहीं देखता हूं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम ने किया सेना का सौर्य को ऊंचा
उन्होंने कहा कि जो गलती नेहरू खानदान ने की थी, 1971 में इंदिरा गांधी से गलती हुई अगर पार्टिशन करके बांग्लादेश बनाया तो पीओके को भी अपने अंदर ले लेती. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऑपरेशन सिंदूर लाकर पूरी दुनिया में भारतीय सेना के शौर्य को ऊंचा किया.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बेल के लिए पैसे की डिमांड, पांच हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार