22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: वरमाला से पहले दूल्हे और उसकी मां की जमकर पिटाई, महिलाओं के झुंड में जबरने घुसे थे मनचले

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में एक शादी समारोह के दौरान डीजे डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हा और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई की गई है. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह उस वक्त हिंसक झड़प में बदल गया, जब डीजे डांस को लेकर हुए विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. नगरह के नवटोलिया मोहल्ले में बारात निकलने से पहले की रस्मों के दौरान कुछ युवकों की हरकत ने खुशियों के माहौल को गंभीर बना दिया. इस घटना में दूल्हा नीतीश कुमार मंडल और उसकी मां नंदिनी देवी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

डांस कर रहीं महिलाओं के बीच घुसे युवक

दूल्हा नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल, की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की एक युवती से तय हुई थी. शादी का आयोजन नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया था. परंपरागत रस्में निभाने के बाद जब बारात निकलने वाली थी, उस समय काली मंदिर से लौटते हुए डीजे पर पारंपरिक संगीत बज रहा था. महिलाएं और पुरुष अलग-अलग समूह में नाच रहे थे.

जैसे ही बारात घर के पास पहुंची, मोहल्ले के कुछ युवक जबरदस्ती महिला समूह में घुसकर डांस करने लगे. जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया और उन्हें हटाने की कोशिश की, तो बात इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथ से निकल गई. युवकों ने खुलेआम दूल्हा और उसकी मां पर हमला कर दिया.

दूल्हे को खींच कर पीटा 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दूल्हा नीतीश को युवकों ने खींच-खींच कर पीटा. उसकी पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, उसकी मां नंदिनी देवी को भी धक्का-मुक्की और मारपीट में गंभीर चोटें पहुंचीं. दोनों को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आरोपियों की तलाश जारी

इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. नवगछिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: नाखून खींचे, तेजाब से जलाया और निकाल दी आंखें…, बिहार में युवक की बेरहमी से हत्या

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel