Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगा घाट में एक आपदा मित्र डूब गए. वहीं दूसरी ओर कमरगंज गंगा घाट पर एक कांवरिया की मौत नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हो गयी. इस घटना के बाद कुछ आक्रोशित कांवरियों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं नमामि गंगे घाट पर डूबे आपदा मित्र अभय राज (23) नगर परिषद सुल्तानगंज के शाहाबाद वार्ड-24 के रहने वाले है. जिन्हें मेला ड्यूटी में अंचल पदाधिकारी ने तैनात किया था. घाट से अभय राज के कपड़े और चप्पल बरामद हुए हैं. वहीं एसडीआरएफ हवलदार रविंद्र कुमार पासवान ने बताया कि डूबे दोनों युवकों की तलाश जारी है. तकनीकी संसाधनों की सीमाओं के कारण कुछ देरी हो रही है, लेकिन प्रयास तेज कर दिए गए हैं. हम लोग लोकल लोगों को यहां रोक नहीं सकते हैं. दोनों की तलाश करने के लिए 4 बोट लगाए गए है. गोताखोर नदी में तलाश कर रहे है. अभी सिलेंडर खत्म हो गया है. सिलेंडर पटना से मंगाया गया है.
सुल्तानगंज में स्नान के दौरान डूबने से मधुबनी के युवक की मौत
मधुबनी के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य का पुत्र की सुल्तानगंज नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. बता दें कि शुक्रवार की शाम तमकुहा गांव से करीब 50 लोगों का जत्था बस से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ था. जत्था में अपने पिता के साथ शामिल वार्ड नंबर 5 की वार्ड सदस्य आशा देवी पति नगीलाल गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र गोविंद गुप्ता सुल्तानगंज नदी में स्नान करने गया और गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी. वही विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने इसकी सूचना विधायक को दिया. जिसके बाद वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह घर पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बधाया है और गोविंद के शव खोजने के लिए संबंधित जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित किया.
कुएं में डूबने से वृद्ध की मौत
सारण के परसा थाना क्षेत्र स्थित तीतिरा नरायणपुर गांव में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब कुएं में डूबने से 74 वर्षीय वृद्ध राजनाथ सिंह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे गांव में स्थित एक कुएं में उनका ही अचानक भैंस का बच्चा गिर गया. इसी को बचाने के प्रयास में वृद्ध राजनाथ सिंह रस्सी के सहारे कुएं में उतर गये, लेकिन गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान तीतिरा नारायणपुर निवासी स्व आदित्य सिंह के 74 वर्षीय पुत्र राजनाथ सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी विभा देवी एवं पुत्र रंजन सिंह, कुणाल सिंह और पंकज सिंह का रो-रो कर बुरा है.
Also Read: Bihar Crime: पटना पीएमसीएच की नर्स का मर्डर, संपत्ति विवाद में गोली मारकर हत्या की आशंका
हार्ट अटैक से नवादा जिला के 57वर्षीय कांवरिया की हुई मौत
सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जाने के दौरान कांवरिया पथ में टंगेश्वर के समीप हार्ट अटैक से नवादा जिला के 57वर्षीय कांवरिया की मौत हो गयी. मृत कांवरिया की पहचान नवादा जिला के पचबट्टा गांव के राजापुर चौक निवासी चंद्रदेव सिंह के पुत्र साकेत बिहारी के रूप में हुई है. वे दिल्ली में रहकर सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते थे. पत्नी व पुत्र सहित कुल चार लोगों का दल बाबाधाम की यात्रा पर साथ निकले थे. घटना को लेकर मृत कांवरिया के परिजनों व साथी कांवरियों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार सुईया पहाड पार करने के बाद ही टंगेश्वर के समीप कांवरिया साकेत बिहारी को अचानक सीना में दर्द व चक्कर की शिकायत हुई. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सुईया स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया. फिर उन्हें ऑटो द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को बांका सदर अस्पताल से शव वाहन द्वारा घर पहुंचाने की व्यवस्था की गयी.