Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों से लगातार आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड फौजी के बेटे की लाश पेड़ से टंगी हुई मिली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है.रिटायर्ड आर्मी जवान अजय कुमार उर्फ दरोगी मंडल के छोटे बेटे बीरबल मंडल (25 वर्ष) की लाश विक्रमशिला सेतु पुल के पास एक पेड़ टंगी हुई मिली. जिसके बाद हड़कंप मच गया.बीरबल मंडल परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव का निवासी था.
हत्या या आत्महत्या, पुलिस करेगी जांच
मामले में बताया गया कि, वह बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा. गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने विक्रमशिला सेतु के उत्तरी छोर के पास एक बबूल के पेड़ से लटका हुआ शव देखा और तुरंत ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात जवान को सूचना दी. इसके बाद इस्माइलपुर थाना को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही एडिशनल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान मृतक के जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान हुई. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. इधर, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.
मानसिक तनाव में रहता था बीरबल
जानकारी के मुताबिक, बीरबल मंडल टोटो चलाकर जीवन यापन करता था, लेकिन कम आमदनी के कारण वह मानसिक तनाव में रहता था. परिजनों के अनुसार, वह हाल ही में रोजगार की तलाश में बाहर जाने की योजना बना रहा था. चचेरे भाई राजेश कुमार ने बताया कि, “बीरबल का किसी से कोई विवाद नहीं था, न ही घर में कोई तनाव था. वह कल रात 8 बजे के करीब खाना खाकर निकला था, फिर वापस नहीं लौटा. आज सुबह जब सूचना मिली, तो हम लोग मौके पर पहुंचे.” वहीं, राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल ने बताया कि, “घटना की सूचना मिलने के बाद हम भी मौके पर पहुंचे. मृतक बहुत ही शालीन और घरेलू स्वभाव का था. यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली है.”
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, रिटायर्ड फौजी अजय कुमार के परिवार पर यह गहरी चोट है. उनके चार संतानों में एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक अभी अविवाहित है. बड़ा बेटा निर्मल कुमार भागलपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसकी शादी भी जल्द ही होने वाली है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
(भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)
Also Read: प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने सिने पर लिखवाया ‘I LOVE Muskan’, पिता ने उठाया खौफनाक कदम