Bihar News : भागलुपर : नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में कल देर रात 100 से अधिक लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया. इस हमले में बारातियों की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हमले में पांच बारातियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. हमला अचानक हुआ और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने के कारण बारातियों को भागने तक का मौका नहीं मिला. हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पांच थानों की पुलिस ने मामला शांत कराया. हमले के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बीरबन्ना चौक के समीप हुआ हमला
बारात में शामिल अंगेश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव से बारात लेकर कटिहार जिले के मनिहारी जा रहे थे. जैसे ही बारातियों की गाड़ी बीरबन्ना चौक के समीप पहुंची. अचानक लगभग 100 लोगों की भीड़ ने बाराती गाड़ी को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से बारातियों की गाड़ी पर हमला किया. इस दौरान कई बारातियों के साथ मारपीट की गई और उनसे मोबाइल फोन व कीमती जेवरात भी लूट लिए गए. हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण
घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थोड़ी ही देर बाद एक-एक कर पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. हालांकि, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हमले के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामाले की जांच की कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मधुरापुर बाजार में हुई मारपीट की घटना से मामला जुड़ा हुआ हो सकता है. बताया जा रहा है कि उसी घटना के विरोध में बीरबन्ना गांव के रहने वाले मुन्ना मियां और छोटू चौरसिया के नेतृत्व में करीब सौ लोगों ने यह हमला किया.