Bihar News: भागलपुर शहर को झारखंड से जोड़ने वाले हाइवे एनएच 133E के खिरीबांध से ढाका मोड़ यानी, किमी 04 से किमी 37 तक सड़क का मेंटेनेंस कार्य एनएच विभाग करायेगा. हालांकि, यह सड़क फोरलेन निर्माण के लिए प्रस्तावित है. लेकिन, इसकी न तो जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो सकी है और न ही टेंडर फाइनल हो सका है. इस वजह से हाइवे को कम से कम चलने लायक बनाया जायेगा. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के साथ विभाग ने एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एनएच विभाग करायेगा एजेंसी के माध्यम से मेंटेनेंस
हाइवे के मेंटेनेंस कार्य पर विभाग 01 करोड़ 60 लाख 26 हजार 215 रुपये खर्च करेगा. इससे पहले भी मेंटेनेंस कराया गया था. लेकिन, अभी अब इसपर 40 एमएम अलकतरा की परत चढ़ायी जायेगी. दरअसल, इस मार्ग पर वाहनों का लोड कुछ ज्यादा है. भारी वाहनों के आवागमन में सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है. मेंटेनेंस कराना बेहद जरूरी बताया गया है. बता दें कि यह सड़क पहले आरसीडी के अधीन था और यह ओपीआरएमसी मेंटेनेंस पॉलिसी से सड़क को दुरुस्त करा रहा था. हाल के कुछ माह पहले इस सड़क को आरसीडी ने एनएच विभाग को हैंडओवर किया है. इसके बाद से सड़क का रखरखाव से लेकर निर्माण की जिम्मेदारी अब एनएच विभाग की है.
15 मई को खुलेगा टेक्निकल बिड
मेंटेनेंस कार्य के टेंडर का टेक्निकल बिड 15 मई को खोला जायेगा. इसमें जितनी भी एजेंसियां भाग लेंगी, उन सभी के कागजातों का मूल्यांकन कर फाइनेंसियल बिड खोली जायेगी. बिड रेट जिनका सबसे कम होगा, उन्हें मेंटेनेंस कराने की जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी.
Also Read: मुजफ्फरपुर में आग का कहर, तीन महीने में 316 परिवार हुए बेघर, छह लोगों की दर्दनाक मौत