26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी, कम बोली लगाने वालों को मिलेगा इसका जिम्मा

Bihar Power Plant: राज्य सरकार भागलपुर स्थित पीरपैंती में नया थर्मल पावर प्लांट लगाने जा रही है. 2400 मेगावाट वाले इस थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी हो गया है. इससे ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को बड़ा फायदा होने वाला है.

Bihar Power Plant: बिहार सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनने वाले 2400 मेगावाट वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी हो गया है. जानकारी के अनुसार एजेंसियां 25 जून तक टेंडर में भाग ले सकेंगी. इस कड़ी में 11 जुलाई को तकनीकी बीड और 16 जुलाई को वित्तीय बीड खोला जाएगा. कंपनी 16 जुलाई को एक बार फिर एजेंसियों को यह मौका देगी कि वह अगर चाहें तो अपनी वित्तीय बोली को दोबारा कम कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में  डीप पोर्टल पर इ-रिवर्स नीलामी होगी और इसमें सबसे कम बोली लगाने वालों को यह प्लांट बनाने का जिम्मा सौंपा जाएगा.

21,400 करोड़ की लागत से होगा प्लांट का निर्माण

पीरपैंती के इस थर्मल पावर प्लांट को बनाने में 21,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह 2400 मेगावाट क्षमता का ग्रीन फील्ड थर्मल पावर प्लांट होगा. बिहार में किसी प्राइवेट सेक्टर का यह सबसे बड़ा निवेश होगा. इसके बनने से राज्यवासियों को कई सारे फायदे होंगे. इस थर्मल पावर प्लांट से बिहार की दूसरे राज्यों पर बिजली की निर्भरता खत्म हो जाएगी. आम जनता के बिजली बिल में कमी आएगी. बता दें कि इस थर्मल पावर प्लांट के संबंध में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा था कि राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इसके निर्माण का फैसला लिया गया है.

जमीन की अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी

बता दें कि यह परियोजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी ऊर्जा नीति का परिणाम है. जहां तक कोयले के आवंटन की बात है तो यह पहले ही हो चुका है. केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय ने भी टैरिफ पॉलिसी 2016 के तहत टेंडर प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है. ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल के अनुसार बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी का चयन नोडल एजेंसी के रूप में हुआ है. परियोजना के लिए 1020.60 एकड़ जमीन पहले से अधिग्रहित है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के लोगों को क्या होगा फायदा?

राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद के अनुसार राज्य में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार हुआ है और इस पावर प्लांट से बिहार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली कम दरों में मिलेगी. अभी बिहार को बिजली दूसरे राज्यों से खरीदना पड़ता है. यह प्लांट स्थापित होने के बाद बिजली की लागत में कमी आएगी. साथ ही लोगों को किफायती दरों पर बिजली मुहैया होगी.

इसे भी पढ़ें: New Train Service: इस रूट पर पहली बार चली ट्रेन, यात्रियों के लिए जल्द शुरू होगी सेवा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel