Bihar School: भागलपुर, ऋषव मिश्रा कृष्णा. जिले के 140 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एकीकृत विज्ञान और गणित प्रयोगशाला (इंटीग्रेटेड साइंस मैथ लैब) बनेगी. इस लैब के माध्यम से बच्चे विज्ञान और गणित विषय को व्यावहारिक तरह से सीख सकेंगे. इन प्रयोगशालाओं की खासियत यह होगी कि यहां बच्चों को एक ही जगह विज्ञान, गणित और स्टेम विषयों के सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे. बच्चे इसके इस्तेमाल से नवाचारी चीजें बना सकेंगे. इस प्रयोगशाला की मदद से बच्चों को विज्ञान और गणित की किताबों की दुनिया से निकल कर अत्याधुनिक उपकरणों के उपयोग से व्यावहारिक तरीके से विषय के सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद मिलती है. जिले में अब तक स्कूलों में जो लैब होते थे, उनमें इस तरह की सुविधा नहीं होती थी.
इस तरह छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
- बच्चों में साइंस और मैथ जैसे विषय की होगी व्यावहारिक समझ
- ऐसे स्कूलों के बच्चे नवाचार कर सकेंगे
- अत्याधुनिक उपकरणों की मिलेगी जानकारी
- समस्याओं के समाधान के लिए होगा कौशल विकसित
- रचनात्मकता में होगी वृद्धि
किन प्रखंडों के कितने विद्यालयों में होगी लैब की स्थापना
बिहपुर – 07
गोपालपुर – 05
गोराडीह – 08
इस्माइलपुर – 03
जगदीशपुर – 05
कहलगांव – 18
खरीक – 06
नगर निगम – 12
नारायणपुर – 06
नाथनगर – 07
नवगछिया – 09
पीरपैंती – 14
रंगरा चौक – 07
सबौर – 07
सन्हौला – 08
शाहकुंड – 06
सुलतानगंज – 12
140 स्कूलों में लैब स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू
भागलपुर जिले में लैब बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य स्तर पर हायर की गयी एजेंसी को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से 140 विद्यालयों की सूची दे दी गयी है और सभी चयनित स्कूलों में लैब स्थापना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी जारी किया गया है. साथ ही एजेंसी को लैब के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्रियों की भी सूची दी गयी है. साइंस में कुल 31 प्रोडक्ट, मैथ में 23 और स्टेम में कुल आठ, फर्नीचर और संग्रहण के लिए तीन सामग्री और दो सॉफ्टवेयर भी उपलब्धता करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि जिले में टीसीआईएल एजेंसी द्वारा लैब की स्थापना की जाएगी.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी