22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर टिकट लेने में छूटेंगे पसीने ! रेलवे के फैसले से जनरल क्लास की बल्ले-बल्ले

Bihar Train News: रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार तत्परता दिखाई जा रही है. इसी क्रम में बिहार से दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के जरिये यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर आ गई है. हालांकि, स्लीपर का टिकट लेने के लिए पसीने भी छूटेंगे.

Bihar Train News: रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इस बीच बिहार से दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के जरिये यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर आ गई है. उनके लिए राहत भरी खबर आ गई है कि, बिहार से दिल्ली जाने वाले मजदूर वर्ग और सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए दो और जनरल कोच जोड़े जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की ओर से काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. वर्तमान की बात करें तो, सामान्य कोच चार हैं, जिससे 800 से 900 की संख्या में यात्री सफर करते हैं.

स्लीपर टिकट वालों को होगी परेशानी

हालांकि, स्लीपर टिकट लेने पैसेंजर्स को भारी परेशानी भी हो सकती है. दरअसल, इस ट्रेन से दो स्लीपर क्लास की बोगियां हटायी जायेंगी और उसी के स्थान पर दो जनरल कोच लगाये जायेंगे. यह बदलाव भागलपुर से 18 अगस्त से और आनंद विहार टर्मिनल से 16 अगस्त से प्रभावी होगा. रेलवे के इस निर्णय से स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि स्लीपर बर्थ की संख्या कम हो जायेगी. वहीं, जनरल कोच की संख्या बढ़ने से साधारण श्रेणी के यात्रियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

दो और कोच जोड़ने से मिलेगी सहूलियत

वहीं, अब दो और कोच बढ़ाए जाने को लेकर खबर सामने आई है. जिससे पैसेंजर्स को सफर में सहूलियत तो मिलेगी ही, साथ में भीड़भाड़ की समस्या भी झेलनी नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के लिए भी भीड़ प्रबंधन आसान होगा. दो नए कोच को लेकर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर रेल प्रमंडल अंतर्गत पूर्णिया-सहरसा, बनमनखी-बिहारीगंज सहित अन्य रेलखंडों पर पिछले कुछ महीने से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन के देरी से परिचालन के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

इस रेलखंड पर कई घंटे ट्रेन लेट हो जाती है, जिससे यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. वहीं,दूसरी ट्रेनों का मेल भी यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. उधर, कुछ महीनों से बनमनखी जंक्शन को पार्किंग बना दिया है जहां हर समय मालगाड़ी और रेल इंजन लगा रहता है. समय से ट्रेन नहीं पहुंचने के कारण लोगों को बस और ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे यात्रियों की तमाम परेशानियों को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया है. दो कोच जुड़ जाने से लोगों की परेशानियां काफी हद तक कम होगी.

Also Read: Bihar Honor Killing: गला घोंटा, फिर बालू में दफनाया शव…गोपालगंज में ऑनर किलिंग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel