21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत

हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक युवक भ्रमरपुर वार्ड 11 कुणाल कुमार मिश्रा (23)है.

बिहपुर झंडापुर थानाक्षेत्र के बस स्टैंड के पास एनएच-31 पर बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान भ्रमरपुर वार्ड 11 के राजेश मिश्रा के इकलौते पुत्र कुणाल कुमार मिश्रा (23)के रूप में हुई. बाइक के पीछे उसका चचेरा भाई विशाल कुमार बैठा था, जो पूरी तरह से ठीक है. कुणाल अपने चचेरे भाई विशाल के साथ अपनी बाइक से बिहपुर से अपने घर लौट रहा था. बिहपुर बस स्टैंड के पास एनएच-31 पर खगड़िया की ओर जा रही अज्ञात तेज रफ्तार हाइवा ने उसकी बाइक में ठोक दिया. इस दुर्घटना में कुणाल की मौके पर ही मौत हो गयी. झंडापुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. विधायक इ शैलेंद्र भ्रमरपुर पहुंचकर दिवंगत युवक को श्रद्धांजलि दी. मृतक के परिजनों से मिल कर ढांढस बंधाया. कुणाल दो बहनों का इकलौता भाई था.

संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुलतानगंज गनगनिया से एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे एसडीएम न्यायालय भेजा गया है.सुलतानगंज -मुंगेर मुख्य मार्ग गनगनिया के समीप मंगलवार रात एक मुर्गी लदी पिकअप वाहन से लूटपाट की चर्चा है. कहते है कि गनगनिया समीप कुछ युवकों ने वाहन को जबरन रोक कर मुर्गी मांगने लगे. चालक के मुर्गी देने से इंकार करने पर जबरन मुर्गा के लूटपाट करने की चर्चा है. लूटपाट का विरोध करने पर आरोपितों ने चालक के साथ नोकझोंक, धक्का मुक्की की.वाहन लेकर गुजर रहे दर्जनों ट्रक चालकों ने एकजुट होकर विरोध किया. ट्रक चालकों ने सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया, जिससे जाम लग गया. पुलिस वाहन को देखते ही सभी आरोपित फरार हो गये. थाना पुलिस नेे घटना की पुष्टि नहीं की है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि लूटपाट व मारपीट की घटना नहीं हुई है. इस संबंध में किसी ने लिखित या मौखिक शिकायत थाना से नहीं की है. एक संदिग्ध व्यक्ति सीताराम पासवान को गनगनिया से रात में घूमते देख गिरफ्तार कर अनुमंडल न्यायालय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel