22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बाइक सवार को पिकअप वैन ने मारा धक्का, मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर रविवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच नवगछिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सास के श्राद्ध कर्म से घर लौट रहे बाइक सवार को जबरदस्त धक्का मार दिया.

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीशनगर-नारायणपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर रविवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच नवगछिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सास के श्राद्ध कर्म से घर लौट रहे बाइक सवार को जबरदस्त धक्का मार दिया. जख्मी की मौत इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला चौसा थानाक्षेत्र अंतर्गत लौआलगान के महेंद्र सिंह का पुत्र उमाकांत सिंह (61) के रूप में हुई है. मृतक के परिजन ने बताया कि वह अपने ससुराल खगड़िया जिला के पसराहा थानान्तर्गत कोयला गांव से अपनी सास स्व सरस्वती देवी के श्राद्ध कर्म से वापस अपना घर लौआलगान लौट रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया. सूचना पर भवानीपुर थाना के एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक व पिकअप वैन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया और यातायात थाना को सुपुर्द कर दिया. घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. पत्नी फुल कुमारी देवी, पुत्र पीयूष व प्रिंस, पुत्री सुगम देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. ट्रैफिक थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार के आवेदन पर पिकअप वाहन चालक पर लापरवाही व तेज रफ्तार वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानलेवा हमला करने का आरोप

नवगछिया तेतरी के जयप्रकाश ठाकुर ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. बताया कि सात जून को अपने बगीचा में मेरा भतीजा सुमन कुमार, भाई उदय कुमार, राम प्रकाश ठाकुर आम चुनने गये थे, तभी जान मारने की नीयत से घात लगा कर में छिपकर गांव के ही साकेत कुमार, राम लखन सिंह, विभाष कुमार्, मनोज ठाकुर ने भाई व भतीजे पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. भतीजा दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने जांच करने के उपरांत तीनों को भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel