= एक बाबा से झाड़-फूंक करवाने खरीक जा रहे थे सुलतानगंज निवासी दंपती
संवाददाता, भागलपुर
झाड़-फूंक कराने बच्चों के साथ किसी बाबा के पास जा रहे बाइक सवार दंपती को सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में सुलतानगंज निवासी पति गोविंद कुमार (40) की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची जख्मी हो गयी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उनके पति प्राइवेट कंपनी में गार्ड का काम करते थे. पिछले छह माह से पति का काम छूट गया था. घर की माली हालत ठीक नहीं थी. किसी ने मेरे घर पर नजर लगा दिया. इसी सिलसिले में वह पति और बच्चों के साथ एक बाबा के पास झाड़-फूंक करवाने के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक वाहन सामने से आया जिससे बाइक की टक्कर ही गयी.घटना के बाद सदमे है पत्नीगोविंद को सिर में गंभीर छोट लगी, जबकि पत्नी और बच्चे कुछ दूर फेंका गये. बाइक को गिरे देख उक्त वाहन मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के जीजा नरेश यादव ने बताया कि गोविंद के परिवार में कोई नहीं है. मां-पिता की मौत हो चुकी है. एक भाई था उसकी भी हाल में मौत गयी. पत्नी और दो बच्चे का वह एकमात्र सहारा था. घटना के बाद पत्नी सदमे में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है