23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल, रेफर

एनएच-80 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र कोदवार के जामुन यादव का पुत्र राजेश यादव (25) के रूप में हुई है .

कहलगांव एनएच-80 पर रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र कोदवार के जामुन यादव का पुत्र राजेश यादव (25) के रूप में हुई है .घायल युवक ने बताया कि वह बाइक से कहलगांव की तरफ आ रहा था. इस दौरान सामने से मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने में बाइक फिसल गयी और वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव ले गये. प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

नवगछिया गोपालपुर थाना की पुलिस तिरासी में वाहन जांच के दौरान 10 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर रंगरा थाना के सिमरिया का उमेश कुमार है. गोपालपुर थाना की पुलिस तिरासी चौक पर वाहन जांच कर रही थी. पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया. पुलिस ने तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बाइक जब्त कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गुप्त सूचना पर देसी शराब बरामद

नारायणपुर भवानीपुर थाना में एसआई वारिस खां ने शनिवार की शाम गुप्त सूचना पर दलबल के साथ गनौल गांव के विभूति यादव के घर से करीब आठ लीटर देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है.

महिला की हत्या की जांच के लिए जांच टीम का गठन

राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला अन्तर्गत खरीक प्रखंड के अंभो गांव में चार जून को एक गरीब व अत्यंत पिछड़ी जाति की महिला की हत्या की गयी है. इस घटना की जांच के लिए राजद बिहार ने नौ सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल टीम के संयोजक होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, उदय नारायण यादव, डॉ तनवीर हसन, बीमा भारती, बीनू यादव, कुमारी अनिता, मदन शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता टीम के सदस्य होंगे. राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह जांच टीम 24 जून को घटना स्थल पर वस्तु स्थिति का संकलन कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel