25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एचडीएफसी बैंक की पार्किंग से बाइक चोरी

नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक की पार्किंग से शुक्रवार को एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है.

नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक की पार्किंग से शुक्रवार को एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नाथनगर थाना में गुरुवार को अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के बैजूडीह गांव निवासी गणपति झा काम से एचडीएफसी बैंक नाथनगर आए हुए थे. उन्होंने बाइक बैंक की पार्किंग में खड़ी कर बैंक के अंदर चला गया. जब कुछ देर बाद लौटा तो बाइक नहीं मिली.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, आरोपी फरार

नाथनगर. थाना क्षेत्र के मथुरापुर बगीचा में आम की रखवाली करने गये मथुरापुर के प्रकाश पासवान के बेटे गुलशन पासवान का शव शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला था. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हत्या कर बदमाशों ने शव आम के पेड़ में लटका दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद मृतक के चचेरे भाई रवि पासवान ने नाथनगर पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. हत्या करने के आरोप शंकर मंडल उर्फ नोलिया, मंटू मंडल, चंदन मंडल, विनय उर्फ बिनो मंडल, सुलो मंडल पर लगाया है. रवि ने बताया कि इन सभी आरोपितों के साथ गुलशन के पिता का जमीन विवाद चलता है. एक महीना पहले ही उसका भाई गांव आया था. उसी समय से उसकी हत्या की साजिश में जुटे थे. घटना की रात घर के पास स्थित मथुरापुर बगीचा में भाई रात को बांस के मचान पर सोने चला गया. अकेला पाकर सभी ने उसकी हत्या कर दी और शव को आम के पेड़ पर लटका दिया, ताकि घटना आत्महत्या का रूप लगे. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर घटना में छह लोगों को नामजद किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel