23 लीटर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
भागलपुर. हबीबपुर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार रात गश्ती के दौरान देसी शराब की खेप लेकर जाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद दो झोले में छह अलग अलग डब्बे में बंद कुल 23 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी है. हबीबपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विशेष अभियान में 18 गिरफ्तार, 14 वारंट निष्पादित
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें 6 लोगों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो को आर्म्स एक्ट, दो को चोरी कांड, दो को शराब के साथ और एक को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था. वारंटों का निष्पादन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पांच की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि 14 वारंटों और एक कुर्की का निष्पादन किया गया है. वाहन जांच के दौरान कुल 531 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें से 76 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूली की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है