22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. घर के सामने से बाइक चोरी, केस दर्ज

जोगसर थाना क्षेत्र के उपेंद्र नाथ बागची लेन में रहने वाले सुलतानगंज गनगनियां निवासी सर्वेश कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी

भागलपुर. जोगसर थाना क्षेत्र के उपेंद्र नाथ बागची लेन में रहने वाले सुलतानगंज गनगनियां निवासी सर्वेश कुमार सिंह की बाइक चोरी हो गयी. विगत 22 अप्रैल को उनके घर के सामने से चोरी हुई बाइक को लेकर उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

23 लीटर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

भागलपुर. हबीबपुर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार रात गश्ती के दौरान देसी शराब की खेप लेकर जाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद दो झोले में छह अलग अलग डब्बे में बंद कुल 23 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी है. हबीबपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विशेष अभियान में 18 गिरफ्तार, 14 वारंट निष्पादित

भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें 6 लोगों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो को आर्म्स एक्ट, दो को चोरी कांड, दो को शराब के साथ और एक को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था. वारंटों का निष्पादन को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पांच की गिरफ्तारी की गयी है, जबकि 14 वारंटों और एक कुर्की का निष्पादन किया गया है. वाहन जांच के दौरान कुल 531 वाहनों की जांच की गयी. जिसमें से 76 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूली की गयी.

कई अवैध कार्यों में किया जाता था ठगी के पैसों का दुरुपयोग

भागलपुर. जिला पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व ही लोन देने के नाम पर झांसा दे लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. उक्त मामले में भागलपुर साइबर पुलिस की ओर से कार्रवाई जारी है. मामले में पुलिस के द्वारा कुछ अन्य संदिग्धों को बुधवार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. जहां साइबर डीएसपी कनिष्क चौधरी ने खुद ही उक्त आरोपितों से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार ठगी करने वाले आरोपित ठगी से आये पैसों को कई गलत कार्याें में इस्तेमाल करते थे. वहीं उक्त आरोपितों के सेक्स रैकेट और मनी लांड्रिंग गिरोह से भी जुड़े होने की आशंका पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel