संवाददाता, भागलपुर शहर में टोटो और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अब दिनदहाड़े होने लगी हैं. मई माह के आकलन के अनुसार प्रतिदिन औसतन दो बाइक चोरी हो रही है. चोरी की ये वारदातें अब भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर मोहल्लों की गलियों तक हो रही है. बाइक चोरी के प्रमुख स्थल रजिस्ट्री ऑफिस, कचहरी परिसर के आस पास, सैंडिस कंपाउंड के सभी गेट और तिलकामांझी हटिया रोड, कोतवाली से खलीफाबाग रोड, पटल बाबू रोड, खरमनचक जैसे सार्वजनिक स्थान बन चुके हैं. जहां दिन के समय में ही बाइक चोरी कर ली जा रही है. मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय में इस माह हुए क्राइम मीट में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया था.
अब घरों के सामने से चोरी हो रही है बाइक
बरारी, मोजाहिदपुर रेलवे कॉलोनी, जवारीपुर और सच्चिदानंद नगर जैसे मोहल्लों में घर के सामने से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोरी की घटनाओं के मुकाबले रिकवरी की दर लगभग शून्य है. स्थिति यह है कि भागलपुर में वाहन कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. आम लोग अब बाजार, दफ्तर या घर के बाहर बाइक खड़ी करने में डरने लगे हैं, थोड़ी से चूक होने पर चोर बाइक गायब कर दे रहा है.अक्सर चोरी के मामलों में विफल रहता है सीसीटीवी
सीसीटीवी को किस तरह से चकमा देना है, शहर में सक्रिय बाइक चालक गिरोह अभ्यस्त हो गये हैं. अक्सर बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर का चेहरा नहीं आता है, अगर चेहरा आ भी जाता है तो अस्पष्ट रहता है. फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करना मुश्किल होता है.सुरखीकल मोहल्ले से मोटरसाइकिल चोरी
सुरखीकल मोहल्ले से ज्ञानशंकर पासवान के दरवाजे से मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी है. घटना 25 मई की है. ज्ञानशंकर पासवान ने मामले की बरारी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि ठीक इसी अंदाज में रविवार को ही बरारी ड्योढ़ी से मांडवी गैस एजेंसी के संचालक की भी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. सूचना के बाद स्थल पर पहुंच कर बरारी पुलिस ने मामले की छाबनीन भी की थी.नमकीन और स्वीट्स की दुकान के सामने से टोटो चोरी
24 मई को जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास से औद्योगिक थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मतीन खान की टोटो चोरी हो गयी है. मतीन खान ने बताया कि दिन के 11 बजे उसने टोटो को खड़ी कर अपना काम करने गये और वापस आया तो उसकी टोटो गायब था. मालूम हो कि रजिस्ट्री ऑफिस के आसपास के क्षेत्र से रोजाना बाइक, टोटो चोरी की घटना सामने आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है