जिला भाजपा की ओर से मुर्शिदाबाद की घटना के विरोध में खलीफाबाद चौराहे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया.
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तुष्टिकरण ने बंगाल को नर्क बना दिया है. बंगाल में हिंदू होना अपराध बन गया है. इसकी वजह ममता बनर्जी की वोट बैंक की राजनीति है.पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कमियां छिपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश बंगाल में ममता की निर्ममता देख रहा है.जिला महामंत्री योगेश पांडे ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों और कला के उपासकों की भूमि बंगाल को दशकों से अराजकता की भट्ठी में झोंककर सर्वनाश की हद तक पहुंचा दिया गया है. चाहे पंचायत स्तर का चुनाव हो या लोकसभा का, बंगाल हिंसा की चपेट में आ ही जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है