पीरपैंती.
पीरपैंती भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक शेरमारी स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में सम्पन्न हुई. मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष हरेराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी गयी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमन कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. पीरपैंती बाजार मानिकपुर निवासी संतोष गोस्वामी उर्फ गुड्डू गोस्वामी को पीरपैंती भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने पर बाकी मंडल समिति के सदस्यों ने बधाई दी. बैठक को ई देवेंद्र चौधरी, मनीष दास, अभिमन्यु दास, मुरारी पासवान, मुन्ना सिंह, दीपतेन्द्र वर्णवाल, ऋषिकेश सिंह, सितांशु मंडल ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है