भाजपा जिला विधि-प्रकोष्ठ कार्य समिति की बैठक मंगलवार को जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अमित चौबे व प्रदेश सह संयोजक भोला कुमार मंडल उपस्थित थे. बैठक का विषय चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाना था. बैठक में विस्तृत रूप से मतदाताओं में जागरूकता लाने व उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से कैसे जोड़ा जाये इस पर गहन विचार विमर्श किया गया. इस पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. विधि प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय के निर्देश पर यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता बंधु अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ से संपर्क कराया जाये, जिससे कि मतदाता सूची का वास्तविक प्रारूप प्रकाशित हो सके. जिससे उसका सही सदुपयोग व लाभ भी मतदाताओं को मिल सके. इस बैठक में बोलने वाले में जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, प्रदेश सहसंयोजक भोला कुमार मंडल, क्षेत्रीय प्रभारी अमित चौबे, कटिहार जिला प्रभारी जयप्रकाश यादव व्यास, नवगछिया जिला प्रभारी वीरेश प्रसाद मिश्र,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं लखीसराय प्रभारी रुबी दास , सहसंयोजक प्रफुल्ल चंद्र राही, सहसंयोजक मुक्ति प्रसाद सिंह, सहसंयोजक चंदन कुमार कर्ण, निरंजन कुमार सिन्हा ,नीरज कुमार सिंह, पंकज कुमार गोस्वामी, यमुना दास, दारा राय, संगीता कुमारी, अशोक कुमार बनर्जी, रजनीकांत सिंहा , रंजीत कुमार दास ,रामविलास पासवान, बृजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, विनय कुमार सिंह, अजय कुमार झा, विवेक कश्यप, राकेश कुमार, आशीष नाथ झा, प्रभात कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विधि प्रकोष्ठ के सहसंयोजक चंदन कुमार कर्ण ने किया. साथ ही साथ विधि प्रकोष्ठ की ओर से भी मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए मार्च किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है