सुलतानगंज नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ अलका चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च निकालते दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. नगर भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आतंकी पर सरकार बड़ा एक्शन लेगी. आतंकियों को बख्शा नहीं जायेगा. कैंडल मार्च में चंदन कुमार, कृष्ण कुमार, अजय कुमार, मंटू कुमार, महेंद्र शर्मा, गौतम सिन्हा, शुभम कुमार, ध्रुव कौशल, आदित्य कौशल, नीतीश कुमार, लक्ष्य चौधरी, लक्ष्य जायसवाल, अमन कुमार, अभिषेक राणा, आलोक ठाकुर, शिवम मंडल, चंद्रशेखर आजाद, वीरेंद्र यादव, सिकंदर साह, रामायण शरण, विक्की गुप्ता सहित शहर के वरिष्ठ व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.एलिमेंट्री स्कूल में श्रद्धांजलि अर्पित
सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित पंडित हरि नारायण शुक्ला फाउंडेशन संचालित एलिमेंट्री स्कूल में बुधवार को कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शोक सभा में बच्चों ने मारे गये सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. विद्यालय से एकेडमिक समन्वयक अविकल शुक्ला ने कहा कि भारत के सुरक्षा तंत्र पर पूर्ण विश्वास है. आतंकी बख्शे नहीं जायेंगे.पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है. विधायक इ.शैलेंद्र ने कहा कि आतंकी हमले ने देशवासी को झकझोर दिया है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुख में मैं दिल से सहभागी हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की. ऐसे कायराना हमले करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, इ कुमार गौरव, अजय कुमार, लालमोहन, सिंटू, सदानंद, अजीत चौधरी, दिलीप महतो व ब्रजेश चौधरी ने आक्रोश व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है