भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक पक्कीसराय पंचायत भवन में हुई. बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान को गति प्रदान करने, सशक्त बूथ कमेटी बनाने, पन्ना प्रमुख बनाने, पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराने, केंद्र व राज्य कि एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर गहन चर्चा की गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विवेकानंद मंडल ने की. विधायक पवन कुमार यादव ने बूथ सशक्तीकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शत-प्रतिशत बूथ कमेटी बनाने व प्रत्येक बूथों पर प्रभारी नियुक्त करने पर विचार-विमर्श किया गया. आगामी चुनाव में बूथ जीतो, चुनाव जीतो का नारा दिया गया. विधानसभा संयोजक पवन चौधरी, डॉली मंडल, अशोक तांती, राहुल साह सहित कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विस चुनाव में कहलगांव विस में कमल खिलाने का संकल्प लिया. बैठक में सुमन कुमार, भोला राय, पंखी कुमारी, सागर कुमार ,पवन साह, अनुज मंडल, गोपाल ठाकुर, अशोक तांती, जयनंदन, गोपाल, विजय चंद्र साह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पंचायत सरकार भवन करहरिया में बनवाने का निर्णय
सुलतानगंज करहरिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह के आह्वान पर करुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूरे पंचायत के लोग प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन की जमीन पर एकत्रित होकर बैठक कर निर्णय लिया कि संवेदक के समर्थन में सभी पंचायतवासी संगठित होकर तानाशाही का विरोध करेंगे. हर हाल में करहरिया में ही पंचायत सरकार भवन बनवायेंगे. मुखिया प्रतिनिधि पक्ष का देवधा में पंचायत सरकार भवन बनवाने की मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे. इसके लिए आंदोलन की जरूरत होगी, तो किया जायेगा. विगत तीन वर्षों से बाधित पंचायत सरकार भवन निर्माण के गतिरोध दूर होने से पंचायतवासी काफी खुश थे. दो दिन पूर्व जबरन संवेदक को डरा धमका कर काम बंद करवा दिया, जिससे पंचायत के लोग आक्रोशित है. बैठक में संजीव कुमार सिंह, अमीन राजेश तांती, सरपंच महेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच मनोज महतो, शिक्षाविद् दयानंद सिंह, महेंद्र सिंह,उमेश, रितेश आदि पंचायत के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है