भागलपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाले के विरुद्ध कचहरी चौक पर राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी का पुतला दहन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश को लूटने का काम की है. इससे पहले भी 4 अगस्त 2022 को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की थी क्योंकि वह तब नेशनल हेराल्ड के एकमात्र एंप्लॉय थे और आज इस मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से देश को बर्बाद करने का काम कर रही है, इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को होगा तो युवा वर्ग को होगा. इसलिए इनके खिलाफ युवा मोर्चा पुतला दहन करके इनका खुलेआम विरोध करती है. कार्यक्रम में रोहित पांडेय, पूर्व अध्यक्ष विजय साह, सोमनाथ शर्मा, पृथ्वी राज, अप्पू मोदी, राजकिशोर गुप्ता, मनीष दास, देवेंद्र चौधरी, वंदना तिवारी, प्यारे हिन्द, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी कुश पांडेय, दीपक कुमार, सुधाकर सोनू, विकास चौहान, विकी शाह, दीपक कुमार, राजकुमार यादव, नीतीश यादव, कुन्नू मिश्रा समेत युवा मोर्चा के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है