कहलगांव श्यामपुर स्थित महंत बाबा स्थान में विश्व कल्याणार्थ आयोजित 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ में छठे दिन रविवार को अयोध्या धाम से आयी साध्वी धर्म मूर्ति जी ने कथा वाचन में भगवान श्रीराम का विवाह करवाया. विवाह में जनकपुर गये भगवान का खूब स्वागत हुआ. उन्होंने कहा कि सीताराम जी के विवाह का जो भी जीव दर्शन किया वह धन्य है. भगवान राम ने जनकपुर में जाकर माता सीता से स्वयंवर किया, जिससे संपूर्ण मिथिलावासी धन्य हो गये. भक्त और भगवान का मिलान देख कर सारे देवता, ऋषि मुनि प्रसन्न हुए और अयोध्या आकर भगवान ने अयोध्या वासियों को दर्शन देकर धन्य किया. कथा सुनने के लिए श्यामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ लगी रही. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे.
भगवान राम से सीख ले जीवन को मर्यादित बनाया जा सकता है : कृष्णा कुमारी
सुलतानगंज कुमैठा में श्रीश्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ में रविवार को रासलीला में श्रद्धालु सराबोर हो गये. कुमैठा कालिका स्थान के पीछे सहस्त्र चंडी महायज्ञ में पूजा व हवन से माहौल भक्तिमय बन गया है. संगीतमय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सहस्त्र चंडी महायज्ञ आठ मई तक स्वामी शशि धराचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित है. प्रवचन में श्रीराम विवाह प्रसंग को विस्तार से बताया गया. शाम चार से आठ बजे तक कथा में कथा वाचिका कृष्णा कुमारी जी ने कहा कि भगवान राम से सीख लेकर जीवन को मर्यादित बनाया जा सकता है. भगवान श्रीराम का संघर्षपूर्ण जीवन बहुत कुछ सीख देता है. भगवान सियाराम जी की आराधना करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है. आयोजन समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार मिश्रा, पुरुषोत्तम कुमार, संतोष कुमार झा ने बताया कि संगीतमय कार्यक्रम के दौरान महायज्ञ में आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. आयोजन की सफलता को लेकर ग्रामीण तत्पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है