23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ पार्षद की देखरेख में करेंगे काम

मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ पार्षद की देखरेख में काम करेंगे. रविवार को ही इस पर काम शुरू हो जायेगा.

मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ पार्षद की देखरेख में काम करेंगे. रविवार को ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. उक्त निर्णय शनिवार को नगर निगम सभागार में प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर व अन्य कर्मी की बैठक में लिया गया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में शुरू किये गये मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की तैयारियों एवं सुचारू संचालन के संबंध में चर्चा की गयी.

महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें बीएलओ को निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में बीएलओ पार्षद से संपर्क नहीं किया है, उस वार्ड में बीएलओ रविवार से सभी पार्षद की देखरेख में यह कार्य होगा. बैठक में चर्चा हुई कि जो मतदाता बाहर हैं, उस बिंदू पर क्या करना है. उसके लिए एक ऐप जारी की गयी है. उसके माध्यम से अपनी जानकारी एड कर सकते हैं. सत्यापन के लिए जिस पेपर की मांग चुनाव आयेाग ने की है, उस पेपर में कमी पर चर्चा हुई. वंशावली की भी चर्चा हुई. स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरपंच को वंशावली बनाने का अधिकार है. उसी तरह पार्षद को भी अधिकार दिया जाये, तभी यह सरल हो पायेगा. पार्षदों ने मामला उठाया कि यदि किसी की शादी दूसरे देश में हुई है, तो उस देश का क्या दस्तावेज दिया जाये कि यह भारतीय नागरिक है. बीएलओ के साथ विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी रविवार से इस काम में लग जायेंगे. पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि पार्षद भी चाहते हैं कि मतदाता का सत्यापन हो, ताकि फर्जी मतदाता नहीं बचे. महापौर ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे न यह सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने निर्देश दिया कि वह मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं तथा अन्य योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है. बूथ लेवल अधिकारियों व बीएलओ को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्थानीय मीडिया, सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें प्रारूप प्रकाशन, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शामिल है.

महापौर ने सभी विभागों और अधिकारियों से आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने की अपील की. कहा कि एक त्रुटिहीन और अद्यतन मतदाता सूची एक मजबूत लोकतंत्र की नींव है. नगर निगम इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, सभी उप नगर आयुक्त, सशक्त स्थायी समिति सदस्य, पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, नगर निगम के शाखा प्रभारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel