24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: गंगा घाट पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए पहली बार निगम प्रशासन करेगा नाव का इंतजाम

गंगा में बैरिकेडिंग से लेकर लाइटिंग और कारपेट बिछाने जैसी तैयारी 24 घंटे में पूरा करने का किया दावा

– गंगा में बैरिकेडिंग से लेकर लाइटिंग और कारपेट बिछाने जैसी तैयारी 24 घंटे में पूरा करने का किया दावा

– आपदा प्रबंधन विभाग के मार्गदर्शन में गंगा में किया जायेगा बैरिकेडिंग- शहर के प्रवेश मार्ग में लगाया तोरणद्वार, जल सेवा काउंटर के लिए तीन जगहों को किया चिह्नित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सावन में कांवरियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक विशेष पहल की है. पहली बार गंगा घाटों पर कांवरियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए विशेष नावों का इंतजाम किया जा रहा है. यह कदम खास कर उन दिनों के लिए उठाया गया है जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा से जल भरने आते हैं. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शुक्रवार को बरारी गंगा घाट का औचक निरीक्षण किया. तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें बताया गया कि बासुकीनाथ धाम सहित बिहार और झारखंड के विभिन्न मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए कांवरिये यहीं से जल उठाते हैं, जिससे गंगा घाटों पर अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ती है. इसी स्थिति को देखते हुए नगर आयुक्त ने अपने कर्मचारियों को तत्काल आधा दर्जन गंगा घाटों पर निगरानी रखने के लिए नावों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. यह विशेष सुरक्षा व्यवस्था हर सप्ताह रविवार और सोमवार को गंगा में तैनात रहेगी, जब कांवरियों की सर्वाधिक भीड़ होती है.

इन घाटों पर रहेगी विशेष नजर

बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, जहाज घाट, मुसहरी घाट व एसएम कॉलेज घाट

गंगा घाटों पर 24 घंटे में व्यवस्था पूरी करने का निर्देश

नगर आयुक्त ने गंगा घाटों पर कांवरियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था को अगले 24 घंटे के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. निर्देश के बाद निगम के कर्मचारियों ने तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. नगर आयुक्त के निर्देश के आलोक में विभिन्न गंगा घाटों पर सुरक्षा और सुविधा संबंधी कार्यों ने जोर पकड़ लिया है. इनमें गंगा में बैरिकेडिंग का काम शामिल है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. बैरिकेडिंग के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर उनका मार्गदर्शन लिया जायेगा. साथ ही रात में श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए गंगा घाटों तक पहुंचने वाले अप्रोच रोड पर कारपेट बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है. यह विशेष रूप से उन कांवरियों के लिए राहत देगा जो नंगे पाव चलते हैं. इसके अलावा महिला कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चेंजिंग रूम बनाये जा रहे हैं.

चार जगहों पर लगाया तोरणद्वार

नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि भव्यता और सुंदरता के लिए शहर में चार जगहों पर तोरण द्वारा लगाया गया है. इसमें शहर के प्रवेश मार्ग चंपानगर में चंपा पुल के नजदीक, अलीगंज में डीवीसी कॉलोनी के पास, बाइपास एवं बरारी पुल घाट के समीप काली मंदिर के निकट लगाया गया.

हर सप्ताह में दो दिन लगेगा जल सेवा का काउंटर

अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने यह भी बताया कि शहर में तीन जगहों जल सेवा का काउंटर लगाया जायेगा. इसमें अलीगंज चौक, चिल्ड्रन पार्क के समीप एवं कचहरी चौक शामिल है. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था हर सप्ताह में दो दिन रविवार व सोमवार को रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel