28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शौचालय के राॅड से फंदे से लटकता मिला युवक का शव

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर गांव के राजू दास के पुत्र तुलसी कुमार दास (22) का शव उसके घर के शौचालय की छत से निकले शरिया के सहारे लटका मिला.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर गांव के राजू दास के पुत्र तुलसी कुमार दास (22) का शव उसके घर के शौचालय की छत से निकले शरिया के सहारे लटका मिला. उसके गले में गमछे का फंदा कसा था. यह घटना 14 मार्च की सुबह करीब पांच बजे ठीक होली के दिन की है. परिजनों ने जब उसे मृत अवस्था में शरिया के सहारे लटकते देखा, तो शोर मचाया. लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, तो परिजनों ने पुलिस को बताया कि बगल की एक महिला से प्रेम संबंध की बात पर महिला के घरवालों ने युवक की हत्या की साजिश रच कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शौचालय की छत से निकले छड़ के सहारे गले में फंदा डाल कर लटका दिया है. घटना को लेकर मृतक के पिता राजू दास ने बीरबल दास, जगजीवन दास, गेना सहित सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र व बगल की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर महिला के घरवालों ने पूर्व में उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी. पिता ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात को उक्त महिला ने ही फोन कर तुलसी को अपने पास बुलाया. घर से निकलने के बाद वह रात भर घर नहीं लौटा. काफी इंतजार के बाद भी जब वह नहीं लौटा, तो घर के लोग सो गये. सुबह नींद खुलने पर जब शौचालय जाने के लिए गये, तो पुत्र तुलसी को छड़ के सहारे फंदे से लटकता हुआ देखा. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि फिलहाल परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel