21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: पेड़ से लटका मिला था शव, साढ़े तीन साल बाद दर्ज की हत्या की प्राथमिकी

पुलिस की लापरवाही का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. जगदीशपुर थाना में गुरुवार को हत्या की एक ऐसी प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसकी घटना साढ़े तीन साल पूर्व क्षेत्र में घटित हुई थी.

पुलिस की घोर लापरवाही

– जगदीशपुर थाना के मोहदीपुर गांव का मामला, प्रेम संबंध में हत्या की थी आशंका

प्रतिनिधि, जगदीशपुर (भागलपुर)

पुलिस की लापरवाही का एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है. जगदीशपुर थाना में गुरुवार को हत्या की एक ऐसी प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसकी घटना साढ़े तीन साल पूर्व क्षेत्र में घटित हुई थी. हैरत तो इस बात की है कि मामले में पुलिस की फाइल में यूडी केस तक दर्ज नहीं है. पीड़ित ने थाना से लेकर वरीय अधिकारी के कार्यालय तक उन दिनों दौर लगायी लेकिन मामला साढ़े तीन साल बाद अब जाकर दर्ज हुई है.

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर गांव की घटना है. जहां 22 अक्टूबर 2021 को एक युवक का शव गले में फंदा डाले एक पेड़ से लटका मिला था. मृतक के पिता अशोक दास ने प्रेम संबंध के कारण पुत्र की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. अशोक दास ने पुलिस को बताया कि मृतक मिथुन कुमार दास उसके छह पुत्र व दो पुत्रियों में दूसरे स्थान पर था. वह हैदराबाद में रह कर मजदूरी करता था लेकिन गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था. जिसके बारे में जानकारी हुई तो लड़की के घरवालों से इसे रोकने को कहा लेकिन वे लोग नहीं माने. बताया जा रहा है कि मिथुन हैदराबाद से 10 अक्तूबर 2021 को लौट कर आया था और 21 अक्तूबर को घटना घटी.

पूर्व में थाना से पदाधिकारी ने कर दिया था वापस

मृतक के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग प्राथमिकी दर्ज कराने थाना गये थे लेकिन उस समय थाना के पदाधिकारी ने केस दर्ज नहीं किया. जिसके बाद कई वरीय अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से आवेदन देते हुए एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की थी. अब जाकर दो दिन पहले एसएसपी कार्यालय से केस के सिलसिले में फोन आया. जिसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां से प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश प्राप्त हुआ, तो थाना पहुंचकर घटना के बाबत गुरुवार को आवेदन दिया तो प्राथमिकी दर्ज की गयी.

थानाध्यक्ष ने कहा, थाना में इस संबंध में पूर्व का कोई भी अभिलेख नहीं है

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि मिथुन दास ने घर आने पर घरवालों के सामने अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार किया था और अपने साथ महिला तथा उसके घरवालों के द्वारा शोषण किये जाने की बात भी बतायी. इसके बाद 22 अक्तूबर की सुबह जानकारी मिली कि उसके पुत्र का शव गांव के समीप एक पेड़ से लटका हुआ है. उसके गले में गमछे का फंदा है. पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम भी करायी. मृतक के पिता के अनुसार मिथुन की जेब में एक मोबाइल भी था जिसे पुलिस ने जांच के लिये जब्त कर लिया था. उक्त मोबाइल की जांच घटना के पूर्व हुई बातचीत से विशेष जानकारी मिल सकती है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि पूर्व में इसकी प्राथमिकी क्यों नहीं हुई थी इसकी जानकारी नहीं है. थाने में इस घटना से जुड़ी कोई अभिलेख नहीं पायी गयी. मानवीय भूल रही होगी. उनके सामने मामला आते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel