– प्रत्येक गुरुवार को एनसीडी क्लिनिक में लगेगा शिविर, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सीएस को लिखा पत्र
वरीय संवाददाता, भागलपुर
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सीएस को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अब बीपी एवं मधुमेह मरीजों को एक माह तक की दवा उपलब्ध करायी जाये. मंदिर में प्रत्येक गुरुवार को एनसीडी क्लिनिक सह शिविर का आयोजन किया जाये. इसमें एनसीडी स्केनिंग, टेली काउंसलिंग, उपचार एवं दवा की सुविधा मरीजों को दी जाये.निर्देश मिलते ही सेवा शुरू कर दी गयी है. प्रत्येक गुरुवार को आरोग्य मंदिर में एनसीडी डे का आयोजन किया जायेगा. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने बताया कि मरीजों की मधुमेह, बीपी जांच की जायेगी. नये मरीजाें के साथ पुराने मरीजों का भी आंकड़ा एकत्र किया जायेगा. इस रोग के मरीजों को पहले सात दिन की दवा उपलब्ध करायी जाती थी. अब एक माह की दवा उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है