–थाने में किया आत्मसमर्पण
संवाददाता,भागलपुर
लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में छोटा भाई अपने ही बड़े भाई की जमीन विवाद में चाकू मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी सुजीत कुमार(30) के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी ने अर्चना ने बताया कि सुजीत गाय को चारा देने गये थे. इसी दौरान छोटे भाई सुमित उर्फ छोटू से जमीन बंटवारे को लेकर बहस हुई. तभी पत्नी भी पहुंच गई. आक्रोशित युवक ने चाकू निकालकर सीने में गोद दिया. मिली जानकारी के मुताबिक छह बीघा जमीन बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ था.परिजनों ने बताया कि सुमित बाइपास स्थित जमीन बेचने की लगातार जिद कर रहा था. बड़े भाई ने उसे ऐसा करने से रोका और कमाने की बात कही. उसने कहा जमीन बेचने की क्या आवश्यकता है. इसी बात पर उसने हमला कर दिया. वहीं घटना के बाद आनन-फानन में परिजन उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सुजीत की मां ने छोटे भाई को जमीन बेचने के लिए उकसाया था, जिसके कारण वह इतना आक्रोशित हो गया. इधर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा. आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब हो कि सुजीत कचहरी में टाइपिंग का काम करता था. पत्नी अर्चना भी काम में उसका साथ देती थी. उसे एक बच्चा भी है. पति की मौत के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है