भोलसर पंचायत के रसलपुर कुलकुलिया गांव में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई शिकायतों के बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आज एक भी बार पुलिस की गश्ती नहीं हुई. कारोबारी उसी प्रकार नशे का धंधा चला रहे हैं. गांव वालों का रोको टोको अभियान जारी है, लेकिन पुलिस की जवाबदेही कब होगी और कब होगा धंधेबाज गिरफ्तार होंगे, यह सवाल अब भी ग्रामीणों की जुबान पर है.
पंचायत समिति सदस्य करेंगे पहल
इस मुद्दे को लेकर अब रसलपुर कुलकुलिया के पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि आज भी धंधेबाज आराम से कारोबार कर रहे हैं. उनकी बस इच्छा है कि पुलिस इलाके में गश्त करे, समय-समय पर रोको टोको अभियान चलाने के साथ कारोबार के मास्टरमाइंड एन मंडल को गिरफ्तार करे. प्रतिदिन ग्रामीण के लिए रोको टोको अभियान चलाना संभव नहीं है. उन्हें धमकियां भी आ रही हैं. मुख्य कारोबारी अपने गुर्गों के जरिए हाथ पैर तोड़वाने समेत कई प्रकार का धमकी दे रहा है. कहा कि अगर स्थानीय थाना कार्रवाई नहीं करती है तो वह भागलपुर एसएसपी और अन्य वरीय अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी