25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur newsबुद्ध पूर्णिमा आज, गंगा स्नान को उमड़ेगा जन सैलाब

सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बुद्ध पूर्णिमा के पूर्व रविवार को देर शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ सुलतानगंज पहुंचने लगी है.

सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बुद्ध पूर्णिमा के पूर्व रविवार को देर शाम से श्रद्धालुओं की भीड़ सुलतानगंज पहुंचने लगी है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा सह वैशाख पूर्णिमा है. गंगा स्नान को लेकर काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. सोमवार को बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ जलार्पण को लेकर होगी. मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा सह बुद्ध पूर्णिमा को स्नान का महत्व है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

मातृ दिवस पर जननी पूजन कार्यक्रम का आयोजन

मातृ दिवस पर रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में छात्राओं ने अपनी मां की पूजा अर्चना की. मां के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन आशुतोष चंद्र मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां ही प्रत्यक्ष रूप से हमारे लिए ईश्वर है. इन्हीं के द्वारा हमारा निर्माण हुआ है तथा पालन पोषण हो रहा है. शनिवार को मवि जगदीशपुर में सम्मान में मां शब्द की आकृति तथा आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी. मौके पर वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, बिंदू कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, पुष्पलता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सुशीला, रिंकू, वृंदा सहित बच्चे की माताएं उपस्थित थी.

सीओ ने पीड़ितों में प्लास्टिक शीट का वितरण कराया

गोपालपुर रंगरा चौक के सीओ ने रविवार को ज्ञानीदास टोला के अग्निपीड़ितों को अंचल कार्यालय में बुला कर प्लास्टिक शीट का वितरण कराया. पीड़ितों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में 50-60 रुपये खर्च कर हमलोगों को प्लास्टिक शीट के लिए अंचल कार्यालय आना पड़ा. इस्माईलपुर के जिप विपिन कुमार मंडल ने सीओ की ओर से पीड़ितों को अंचल कार्यालय बुला कर प्लास्टिक शीट वितरण करना दुर्भाग्यपूर्ण बताया. अंचलाधिकारी का पक्ष लेने का प्रयास सफल नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel