जलापूर्ति योजना के फेज-2 के अंतर्गत बरारी में रॉ वाटर राइजिंग मेन लाइन के रोड क्रॉसिंग कार्य को लेकर बुडको के परियोजना निदेशक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि पाइपलाइन बिछाने के कार्य की शुरुआत को लेकर पहले ही सूचित किया गया था, लेकिन संबंधित विभाग के अभियंताओं की अनुपस्थिति से कार्य प्रभावित होने की आशंका बन रही है.
परियोजना निदेशक ने बताया कि कार्य आरंभ के लिए संवेदक द्वारा दो से तीन बार विद्युत कार्यालय में भौतिक रूप से संपर्क किया गया, लेकिन फिर भी कार्य प्रारंभ के समय कोई अभियंता नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से यह कार्य सीमित समय में पूरा करने की अनुमति ली गयी है, ऐसे में तय समय के अंदर कार्य पूरा करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अनुरोध किया कि संबंधित विद्युत अभियंता को कार्यस्थल पर उपस्थिति के निर्देश दिये जायें, ताकि यदि कार्य के दौरान कोई विद्युत तार सामने आता है, तो उसका समाधान तुरंत किया जा सके.
बुडको का मानना है कि यदि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें, तो निर्धारित अवधि के अंदर कार्य बिना बाधा पूर्ण किया जा सकता है. वर्तमान समय में कार्य को लेकर रास्ता बंद है और गाड़ियों को डायवर्ट कर गुजारी जा रही है. आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है