-नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यों को उनसे लेकर बुडको को सौंपा-29 मई को खोली जायेगी निविदा और चयनित होगी एजेंसी और शुरू होगा काम
वरीय संवाददाता, भागलपुरजिस काम को नगर निगम और नगर पंचायत व नगर परिषद को करना चाहिए, वह काम अब बुडको करेगा. यानी, बुडको को भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद एवं कहलगांव व हबीबपुर नगर पंचायत में 10 करोड़ 59 लाख का काम मिला है. इससे वह सड़क और नाला का निर्माण करायेगा. वहीं, हबीबपुर नगर पंचायत में सार्वजनिक पोखर का जीर्णोद्धार कार्य करेगा. यह काम बुडको खुद से नहीं करेगा, बल्कि एजेंसी के माध्यम से करायेगा. नगर निगम, नगर पंचायत व परिषद भी एजेंसी के माध्यम से ही कराता है. बावजूद, ये सभी कार्य उन्हें न देकर नगर विकास और आवास विभाग ने बुडको को दिया है. बताया जाता है कि नगर निगम की ओर से काम शुरू करने से लेकर पूरा करने तक में देरी होती है, जिस वजह से बुडको को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.जानें, कहां कितनी राशि का होगा काम
भागलपुर नगर निगम: 3.34 करोड़ रुपयेकहलगांव नगर पंचायत : 2.60 करोड़ रुपयेसुलतानगंज नगर परिषद: 3.55 करोड़ रुपयेहबीबपुर नगर पंचायत: 1.09 करोड़ रुपये
भागलपुर नगर निगम में प्रमुख कार्य
1. सिकंदपुर पानी टंकी से मिरजानहाट दुर्गा स्थान तक सड़क व नाला का निर्माण : 1.18 करोड़ रुपये2. त्रिमूर्ति चौक गुमटी नंबर-02 भीखनपुर से लेकर रेलवे ढाला गुमटी नंबर-15 तक सड़क व नाला का निर्माण : 1.05 करोड़ रुपये3. वार्ड नंबर 34 में बढ़ई टोला काली स्थान गली में मुख्य सड़क प्रकाश शर्मा के घर से श्रीकांत झा के घर तक सड़क व नाला का निर्माण : 1.11 करोड़ रुपयेयूडीएचडी से मंजूरी मिलने के साथ एजेंसी बहली की प्रक्रिया शुरू
यूडीएचडी से सड़क, नाला का निर्माण समेत पोखर का जीर्णोद्वार कार्य को मंजूरी मिलने के साथ बुडको ने एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुडको की ओर से निविदा जारी की गयी है. निविदा की तकनीकी बिड 29 मई को खोली जायेगी. एजेंसी चयनित कर वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है