27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में बस स्टैंड शिफ्ट करने के विरोध में निजी बस मालिकों ने की हड़ताल, नहीं चलायीं बसें

हर दिन 100 बसों का होता है परिचालन, हर दिन 50 हजार यात्री बसों से चलते हैं. जीरो माइल थाना के बगल के अस्थायी बस स्टैंड से गंगा पार जाने वाली रूट में चली बसें, आधा दर्जन से अधिक बसों पर लगा फाइन. रिक्शाडीह अस्थायी बस स्टैंड परिसर में एक बस लगी रही, कुछ बस सड़क किनारे लगी थी. कल भी जारी रहेगी हड़ताल, लोकमान्य तिलक, कामाख्या एक्सप्रेस से आये यात्री रहे अधिक परेशान

भागलपुर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके डिक्सन मोड़ से प्राइवेट बस स्टैंड को शहर से बाहर रिक्शाडीह में शिफ्ट करने के डीएम के निर्देश के बाद बस संचालक आक्रोशित हो गये. बुधवार को डीएम के आदेश के विरोध में प्राइवेट बस संचालकों ने वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. सुबह चार बजे से डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड व बंगाल के लिए बसों का परिचालन होता है, जो बुधवार को ठप रहा.

सुबह सात बजे स्टेशन चौक व रास्ते में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पांच बसों पर लगभग 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया. वहीं, उन्होंने डिक्सन मोड़ स्थित बस स्टैंड में लगी बसों और बस के इंतजार में खड़े यात्री का मोबाइल से वीडियो बनाया. साढ़े 11 बजे के करीब गुरहट्ठा चौक के पास एमवीआइ निशांत कुमार ने चार बस से 47 हजार, पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया. बस मालिकों व कर्मियों ने स्टैंड में बैनर लगा कर रिक्शाडीह बस स्टैंड जाने का विरोध किया. इससे 50,000 से अधिक यात्री सड़कों पर भटकते दिखे.

रिक्शाडीह में सुविधाएं नहीं होने की बात कह, कर रहे विरोध

डिक्शन मोड़ स्थित बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. वाहनों की हड़ताल से जगदीशपुर, बांका, बौंसी, अमरपुर, देवघर, दुमका, रांची, जमशेदपुर, धनबाद व कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. धूप में यात्री डिक्सन मोड़ बस स्टैंड के आसपास वाहन के इंतजार में भटकते देखे गये. यात्रियों के साथ चल रहे कई बच्चे, वृद्ध व महिलाओं को बस नहीं मिलने के बाद वापस लौटते देखा गया.

डीएम ने निजी बसों व अन्य वाहनों का ठहराव डिक्शन मोड़ की बजाय रिक्शाडीह में तय कर दिया है. बुधवार से आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना की बात कही थी, लेकिन रिक्शाडीह में यात्री सुविधा व वाहनों के ठहराव की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से चालकों ने विरोध किया.

जब तक सुविधाएं नहीं होंगी हम कैसे जायेंगे : बस मालिक संघ अध्यक्ष

भागलपुर बांका जिला बस मालिक संघ के अध्यक्ष एनके सिंह उर्फ लालबाबू ने बताया कि जबतक रिक्शाडीह में यात्रियों व बस स्टाफ के लिए सुविधाएं बहाल नहीं होगी हमलोग कैसे वहां जाये. गुरुवार को भी बस की हड़ताल रहेगी. सिर्फ जीराेमाइल थाना के बगल में जिला प्रशासन द्वारा गंगापार से आने वाली बसों के ठहराव को लेकर अस्थायी बस स्टैंड से गंगा पार की बसों का परिचालन हुआ. वहीं डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में मोटर मालिक यूनियन के अध्यक्ष एनके सिंह, उपाध्यक्ष सुबोध राय, राज कुमार सिंह, जावेद, रितेश सिन्हा, बंटी सिंह, मुकेश यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

उल्टापुल से अलीगंज तक जाम से मिली राहत, जो यात्री ट्रेन से बस पकड़ने आये वापस ट्रेन से गये

इधर, बस की हड़ताल का यह असर रहा कि सुबह से इस जगह से लोहिया पुल पर जो बसों का जाम रहता था उससे लोगों को राहत मिली. ई-रिक्शा वाले बस स्टैंड के यात्रियों को जीरो माइल बस स्टैंड ले जा रहे थे. यात्रियों को यह मालूम नहीं था कि बस स्टैंड से बस का परिचालन नहीं होगा वह आकर लौटे. जो यात्री लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व कामाख्या एक्सप्रेस से आये थे और उन्हें गोड्डा, दुमका, कटिहार, बांका, रजौन जाना था, उन्हें मायूसी हाथ लगी.

गोड्डा, दुमका जाने वाले यात्री फिर वापस स्टेशन लौट गये और दिन के 12:40 बजे हंसडीहा जाने वाली ट्रेन से गये. बांका जिला से भागलपुर ड्यूटी पर आने वाले सैकड़ों शिक्षक, हेल्थ कर्मी, अस्पताल के मरीज समेत अन्य लोग भी हड़ताल से प्रभावित हुए हैं. डीएम ने यह फैसला शहर में वाहनों की दिनभर लगने वाली जाम से निपटने के लिए लिया है.

रिक्शाडीह में कुछ बस सड़क किनारे लगी दिखी

रिक्शाडीह अस्थायी बस स्टैंड में एक बस खड़ी दिखी. साथ ही बाईपास थाना का एक सिपाही था. वहीं कुछ बस सड़क किनारे खड़ी दिखी. सड़क पर सुबह बस से जुर्माना लगने के बाद एक भी बस सड़क पर चलती नहीं दिखी.

बस हड़ताल से यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी

Photo Credit : Ashutosh

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel