वार्ड नंबर 10 में शनिवार उपचुनाव होगा. इस वार्ड में 7800 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर वार्ड में उत्साह का माहौल है. मतदाता एक बार फिर अपने वार्ड के विकास के लिए नये प्रतिनिधि का चयन करेंगे. मतदान के लिए कुल आठ केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें पीजी-4 परिसर में दो, उर्दू प्राथमिक विद्यालय साहेबगंज में दो, रामतुल्लापुर में एक तथा मध्य विद्यालय नसरतखानी में दो केंद्र शामिल हैं. सुबह से ही मतदान कर्मी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. इधर, मतदान से पहले ही पीजी-4 केंद्र को लेकर विवाद हो गया. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने विवि को इस केंद्र की जानकारी नहीं होने की बात बताकर रोक लगा दी. हालांकि, बाद में छात्रावास के अधीक्षक को लिखित दिया गया, तो मतदान कराने का परमिशन मिला है. डीएसडब्ल्यू ने बताया गया कि पहले तो सुबह में किसी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं मिली. फिर बाद में लिखित दिया गया है. केंद्र पर मतदान होगा.
बुजुर्गों ने युवाओं से की अपील, पहले करें मतदान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है