28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सोलर कनेक्शन और बिजली सुधार से संबंधी कैंप लगा

पीरपैंती नगर पंचायत भवन पीरपैंती में सोलर कनेक्शन, स्मार्ट मीटर व बिजली बिल सुधार से संबंधित एक दिवसीय कैंप लगाया गया.

पीरपैंती नगर पंचायत भवन पीरपैंती में सोलर कनेक्शन, स्मार्ट मीटर व बिजली बिल सुधार से संबंधित एक दिवसीय कैंप लगाया गया. कैंप में सोलर कनेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. लोगो को बताया कि सरकार सोलर कनेक्शन लेने पर सब्सिडी देती है. उसके बाद स्मार्ट मीटर के फायदे बताये और स्मार्ट मीटर लगाने के लिए लोगों से आग्रह किया. कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 25 आवेदनों का निष्पादन किया गया. मौके पर बिजली विभाग के जेई शुभम कुमार, स्मार्ट मीटर से संबंधित सुपर वाइजर अंकित कुमार, सोलर कनेक्शन से जुड़े सुपरवाइजर राजा रमण उपस्थित थे.

सलेमपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम

पीरपैंती सलेमपुर पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम हुआ. सैकड़ों की संख्या में जीविका सदस्य की महिलाएं व गैर जीविका सदस्य की महिलाएं सम्मिलित रही. कार्यक्रम में उपस्थित बी पीएम जाहिद इमाम ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक महिला संवाद कार्यक्रम है, जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे सामाजिक समस्या, गरीबी, महंगाई ,बेरोजगारी, जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर सीधा संवाद किया जा रहा है. कुल 22 विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जा रही है. उन योजनाओं से संबंधित शिकायत भी दर्ज की जा रही है. मौके पर सीसी संजय कुमार, एसजेवाईएमआरपी मनीष कुमार, एचएनएसएमआरपी लक्ष्मी पांडे, बीके ब्रजेश समेत सैकड़ों जीविका सदस्य मौजूद थे.

सलेमपुर फौजदारी में जल नल योजना फेल

पीरपैंती सलेमपुर पंचायत अंतर्गत फौजदारी और सलेमपुर के बीच मिर्जाचौकी और सलेमपुर पथ पर जो जल नल का पाइप डाला गया था. उससे सभी को वहां वार्ड 9, 10, 11, 12 में पानी सप्लाई सही तरीके से हो रही था. फोरलेन निर्माण के लिए जैसे ही काम शुरू हुआ पानी पाइप टूट गया और पीने का पानी नहीं मिल रहा. लगभग छह महीने से लोगों को नहीं मिल रहा. लोगों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है. आज लोगों ने बताया की जल्द पीएचइडी विभाग कार्रवाई करें. मौके पर उपेंद्र प्रसाद महतो, निरंजन महतो, सरोज महतो, राजन चौरसिया, प्रदीप पांडेय, शंभू दास, नरेश यादव ने विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel