27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 26, 27 व 28 मई को पंचायत में लगेगा मेगा कैंप

समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत में मेगा कैंप आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.

समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत में मेगा कैंप आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीएम ने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है उनकी सूची प्रखंडवार व पंचायतवार उपलब्ध करा दी गयी है. 26, 27 व 28 मई को प्रत्येक पंचायत में मेगा शिविर का आयोजन कर चिह्नित लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटर व पंचायतवार नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर लें. पंचायत के किस-किस टोला में शिविर का आयोजन किया जाये, यह स्थानीय जनप्रतिनिधि से वार्ता कर तय कर लिया जाये. जीविका दीदी, आशा, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक, डीलर मोबाइलाइजर यानी प्रेरक का कार्य करेंगे. चिह्नित लाभुकों को घर से बुलाकर शिविर तक लायेंगे. जितने वीएलइ हैं, वे भी प्रेरक का कार्य करेंगे.

उम्रदराज लोग अंगूठा व चेहरा साफ कर कैंप में आयेंगे

डीएम ने कहा की उम्रदराज लाभुकों का अंगूठा का निशान घिस जाता है. वे अपना अंगूठा व चेहरा अच्छी तरह से साफ करके आयेंगे. जिले में लगभग 800 ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं और 900 एएनएम कार्यरत हैं. भागलपुर जिले को दो लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत को 1,500 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया. उन्होंने कहा कि जिनके नाम सूची में नहीं है, उन्हें बाद में मौका दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel