27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कार्मेल व माउंट असीसि की टीम बनी चैंपियन

कार्मेल स्कूल की मेजबानी आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीई जोनल बास्केट बॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया.

कार्मेल स्कूल की मेजबानी आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीई जोनल बास्केट बॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. टीएमबीयू के इंडोर स्टेडियम में बालिका वर्ग में अंउर-14, 17 व 19 में मैच खेले गये.

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि अंडर-19 बालिका ग्रुप में कार्मेल स्कूल ने उर्सलाइन स्कूल पूर्णिया को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि माउंट असीसि स्कूल की टीम तीसरे पायदान पर रही. अंडर -17 में कार्मेल स्कूल ने होली फैमिली स्कूल को हराकर चैंपियन बनी. माउंट असीसि स्कूल की टीम तीसरे नंबर पर रही. अंडर-14 में माउंट असीसि स्कूल ने कार्मेल स्कूल टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले मैनेजर सिस्टर सुजाता, प्राचार्या सिस्टर आशा, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका, नीलेश कुमार और राहिद ने उद्घाटन किया. कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व प्रेयर की प्रस्तुति दी. संचालन शिल्पी, पॉलोमी, छात्रा दीक्षा, इशिका व रिशिका ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मानतशा सिद्दीका ने किया. विजेता व उपविजेता टीम को टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो अवध किशोर राय, विवि के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, प्राचार्या सिस्टर आशा, उपप्राचार्य सिस्टर जैकलिन, डॉ मनमोहन, अभिमन्यु सिंह ने ट्रॉफी व मेडल प्रदान की. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित गोम्स, सुरज, सुनील, रवि, बमबम, राहुल, श्यामल, पंकज, रवि दास, विपिन, रूपक, मोनिका, दीपा, राखी, शालिनी, ताबिन्दा, ऋचा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel