28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सजौर में युवक की हत्या मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज

सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय पंचायत के मोहनपुर गांव में युवक अमन कुमार शर्मा की हत्या मामले में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय पंचायत के मोहनपुर गांव में युवक अमन कुमार शर्मा की हत्या मामले में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. युवक के पिता वीरेंद्र शर्मा ने गांव की मुन्नी देवी, संगीता देवी, स्वेता देवी और दो पुरुष के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. पिता ने घटना के बाबत कहा कि मेरा पुत्र अमन आरोपितों के घर के आसपास गया था, तो इन पांच लोगों ने मिल कर गला दबाकर हत्या कर शव को गुलाली डांढ़ के समीप आम के पेड़ से लटका दिया है. आरोपितों ने आत्महत्या का रूप देने के लिए षड़यंत्र रचा है. सजौर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी.

मिथुन बने युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष

शाहकुंड जदयू के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने शाहकुंड के मिथुन कुमार को जदयू युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. उन्हें संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी सौपी गयी है.

होली पर अवैध हथियार से गोली फायरिंग का वीडियो वायरल

होली पर नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में अवैध हथियार से गोली फायर करने का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सचिन किंग नामक फेसबुक आइडी से अपलोड किया गया है, जिसमें युवक हथियार से फायरिंग कर रहा है. साथ ही उसने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने परवत्ता थाना को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि आरोपित युवक की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जायेगी. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel