बदरेआलमपुर हत्याकांड
हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर में सोमवार की देर रात मो ताजउद्दीन उर्फ सद्दाम हत्याकांड में पुलिस ने उसके पिता के बयान के बजाय घायल भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. घटना में ताजउद्दीन का भाई मो कोनैन भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जो फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस ने कोनैन का बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उसने गांव के ही तीन सगे भाइयों हाशिम, तालिम और राजा को मुख्य आरोपी बताया है. इसके साथ ही इन तीनों की मां और दो बहनों को भी उसने घटना में संलिप्त बताया है. कोनैन के बयान पर हबीबपुर थाना में नामजद एफआईआर दर्ज की गयी.पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भाइयों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, महिला आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है. इस सिलसिले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल से बनाये गये वीडियो फुटेज का अवलोकन कर रही है, ताकि महिला आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है