21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बिजली चोरी का केस दर्ज

अवैध रूप से बिजली जला रहे पांच लोगों पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता शुभम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है

पीरपैंती खानपुर गांव में अवैध रूप से बिजली जला रहे पांच लोगों पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता शुभम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. खानपुर के बिंदल मंडल, रीना देवी, राजेंद्र मंडल, शत्रुघ्न मंडल, संजय मंडल पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

नाबालिग को लेकर युवक फरार, प्राथमिकी दर्ज

पीरपैंती गांव की नाबालिग युवती को शादी की नीयत से लेकर फरार होने का आरोप नाबालिग की मां ने प्राथमिकी की दर्ज कर अंगद कुमार पर लगायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हमारे घर में मजदूरी करता था. इसी क्रम में बेटी को लेकर फरार हो गया है .पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

अज्ञात बाइक सवार पैसा झपट कर फरार

कहलगांव थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर दो हजार रुपये झपट लिया. घायल व्यक्ति की पहचान एकडारा गांव के इब्राहिम हुसैन का पुत्र जाबिर हुसैन के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह किसी काम को लेकर अंचल कार्यालय जा रहा था. खुटहरी गांव के समीप दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसे रोक कर मारपीट करने लगे. लोहे के रड से मार कर घायल कर दिया और उसके पॉकेट से दो हजार रुपये छीन लिया. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार करवाया जा रहा है. इस संदर्भ में अभी तक थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया.

सात साल बाद अपहृत लड़की मिली

कहलगांव थाना क्षेत्र के करीब सात साल पहले अपहृत 19 वर्षीय लड़की मंगलवार को थाना पहुंच गयी. लड़की के पिता ने 2018 को कहलगांव थाना में गांव के ही एक लड़के पर नामजद अपहरण करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था. सात साल बाद लड़की लौटी है. स्वयं लड़की थाना पहुंच गयी थी. पुलिस ने लड़की को अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel