भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड में सड़क पर जा रही एक युवती को काले रंग के स्कॉर्पियो में जबरन बैठाने और उसे लेकर भाग जाने की चर्चा ने तूल पकड़ लिया. इस बात की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस ने पहले वायरलेस कर भागलपुर पुलिस जिला के सभी थानाें को काले रंग की स्कॉर्पियो को लेकर अलर्ट भी कर दिया था. पर जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला. देर रात लड़की सही सलामत बांका में रहने वाले अपने परिजनों के पास पहुंच गयी थी.
बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में उसके परिजनों ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें परिजनों ने विशाल कुमार उर्फ विशाल यादव पर उनकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से अगवा करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने घटना की तिथि 16 मार्च बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है