शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं जहां एक तरफ पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है तो दूसरी तरफ आम लोगों में इसको लेकर भय का माहौल है. भागलपुर जिला में करोड़ों रुपये की लागत से लगाये गये हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे भी फेल नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में शहर में घटित आधा दर्जन वाहन चोरी के मामलों में केस दर्ज कराया गया है.
– जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित ईस्ट बंगाल दुकान के सामने से विगत सोमवार शाम 7 बजे एक बाइक चोरी हो गयी. बाइक मालिक मशाकचक के ही केसीसी लेन निवासी विनाेद कुमार ने इस संबंध में जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है.
– जाेगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित गणपति प्लाजा में कपड़े की दुकान चलाने वाले बरहपुरा निवासी मो कामरान की बाइक सोमवार को दिनदहाड़े चोरी हो गयी. उन्होंने इस संबंध में जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है.
– तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक स्थित राधा देवी लेन के रहने वाले विनय चौधरी की टोटो उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. 9 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे के आसपास हुई चोरी की घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है.
– तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हनुमान पथ स्थित डॉ पीके यादव के क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे रजौन निवासी सोनू कुमार की बाइक सोमवार की रात चोरी हो गयी. सुबह उठने पर बाइक नहीं मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत तिलकामांझी थाना से की.– बबरगंज थाने में रजाैन निवासी माे वली राजा ने केस दर्ज कराया है. कहा है कि वह एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में अलीगंज राेड कटघर के पास काम करते हैं. 13 अप्रैल की रात नाै बजे वहां बाइक चेक करने पर नहीं मिला.उन्होंने बबरगंज थाना पहुंच शिकायत दर्ज करायी.
बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु अप्रोच पथ स्थित एनएच के प्रयोगशाला में हुई चोरी की घटना को लेकर बरारी थाना में केस दर्ज कराया गया है. मामले में एनएच विभाग में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता मनोज कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि जीराेमाइल के पास गंगा ब्रिज परिसर में एनएच का अंचल कार्यालय है. इसी परिसर में अंचल स्तरीय जाेनल प्रयाेगशाला वर्ष 2018 से ही चल रहा था. यह लैब डेढ़ साल से बंद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है