27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दुकान के गल्ले से नकदी चोरी, चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद

नोखर बाजार में आये दिन बढ़ रही चोरी की घटना से सनोखरवासियो व दुकानदारों में दहशत है.

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सनोखर बाजार में आये दिन बढ़ रही चोरी की घटना से सनोखरवासियो व दुकानदारों में दहशत है. बाजार में दो दिन पूर्व दुकान में घुस कर गल्ले से 15 हजार नकद राशि व सामग्री की चोरी करने वाला चोर सनोखर बाजार के राकेश साह को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा ओर उसकी जमकर धुनाई कर घंटों कमरे में बंद कर रखा.

सूचना चोर के परिवार को दी दुकानदार चोरी की गयी राशि की मांग की. शनिवार को सनोखर बाजार में काफी देर तक हंगामा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुआ. जिसमें पता चल रहा है की सनोखर बाजार के राकेश साह दुकान में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कुछ लोगों ने चोर का बीच वचाव किया, तब मामला शांत हुआ. करीब तीन घंटे तक सनोखर बाजार में गहमा गहमी का माहौल बना रहा. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया की बाजार में इस तरह की कोई घटना नहीं है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बाजार में घंटों हंगामा व अफरा तफरी मची रही. पुलिस झांकने तक नहीं आयी. इसके पूर्व सनोखर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर चोरी की घटना हुई है, लेकिन आज तक चोर हाथ नहीं लगा है.

टाटा 407 से 20 मवेशी जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

खरीक थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम को मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (एनएच-31) पर गुप्त सूचना पर छापेमारी कर टाटा 407 वाहन से अवैध रूप से लदे करीब 20 मवेशियों को जब्त किया है. वाहन में मवेशियों को अमानवीय ढंग से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी थी. उक्त वाहन बेगूसराय की ओर से आ रहा था और उसे कटिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने खरीक चौक से कुछ दूरी पर एनएच-31 पर वाहन को रोका और जांच के दौरान मवेशियों से लदा वाहन मिलने पर चालक से कागजात की मांग की. वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि वाहन चालक संजय कुमार गुप्ता पिपरा नौरंगा (खगड़िया) को मौके पर गिरफ्तार कर लियाहै. मवेशी तस्करी में संलिप्त दो अन्य तस्करोंवजीर अली एवं उमर फारूक, दोनों सिमरिया, जिला कटिहार को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel